Madhu Babu Pension Yojana

Madhu Babu Pension Yojana

Postby Lok Pahal » Tue Oct 15, 2024 6:22 am

ओडिशा सरकार द्वारा बुजुर्ग नागरिकों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए मधु बाबू पेंशन योजना ([b][-censured-=https://lokpahal.org/madhu-babu-pension-yojana/] Madhu Babu Pension Yojana [/-censured-] [/b]) की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा बुजुर्ग नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को उनके दैनिक खर्च के लिए 300 रूपये प्रति माह से लेकर 500 रूपये प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग, बिना आयु सीमा के "विधवा महिलाएं व 40% से अधिक विकलांगता वाले नागरिक" इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, BPL कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है।
Lok Pahal
 

Return to Unit 1

cron